PK Sinha

प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा (PK Sinha) ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

(PK Sinha)

प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा (PK Sinha) ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली, 16 मार्चः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार प्रदीप कुमार सिन्हा ने आज इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा पत्र में निजी कारणों का हवाला दिया है। प्राप्त खबरों के अनुसार उन्होंने सोमवार को ही अपना इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार के तौर पर उन्हें 2019 में नियुक्त किया गया था।

ADVT Dental Titanium

पीएमओ से निकलनेवाले वह दूसरे शीर्ष अधिकारी हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री के प्रिसिंपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा ने इस्तीफा दिया था। पी.के.सिन्हा ने अपने कैरियर की शुरूआत इलाहाबाद में अंस्सिटेंट कलेक्टर के तौर पर की थी। पूर्व में 2015 में केंद्र सरकार ने केबिनेट सचिव पी.के.सिन्हा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया था।

Whatsapp Join Banner Eng

इस्तीफे पर सरकार की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सरकार की ऑफिशियल वेबसाइड पर अब भी उनका ही नाम है। पी.के.सिन्हा 1977 बैच के सचिवों में सबसे सीनियर थे और इसलिए उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए उन्हें कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़े.. इस बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) ने सोशियल मीडिया को कहा अलविदा, पढ़ें पूरी खबर