Supreme court

Pegasus spy case: पेगासस मामले पर फैसला अगले सप्ताह, कमेटी का भी होगा गठन

Pegasus spy case: मुख्य न्यायाधीश एन.वी.रमन्ना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस बारे में विशेषज्ञों की कमेटी भी बनाने चाहता हैं

नई दिल्ली, 23 सितंबरः Pegasus spy case पेगासस जासूसी मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब इसका फैसला अगले सप्ताह किया जायेगा। इसी दौरान मुख्य न्यायाधीश एन.वी.रमन्ना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस बारे में विशेषज्ञों की कमेटी भी बनाने चाहता हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने 13 सितंबर को अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए कहा था कि वह केवल यह जानना चाहता है कि क्या केंद्र ने नागरिकों पर कथित तौर पर जासूसी करने के लिए पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग किया है या नहीं किया हैं। वहीं केंद्र ने इस मामले की याचिकाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए हलफनामा दायर करने से भी इनकार कर दिया था।

क्या आपने यह पढ़ा… Three terrorists arrested in punjab: पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, तीन आतंकवादी गिरफ्तार

स्वतंत्रत जांच की मांग करने वाली याचिकाएं सरकारी एजेंसियों द्वारा प्रतिष्ठित नागरिको, राजनेताओं और लेखकों पर इजरायली फर्म एनएसओ के स्पाइवेयर पेगासस का उपयोग करके कथित तौर पर जासूसी की रिपोर्ट से संबंधित हैं।

Whatsapp Join Banner Eng