500 1000 old notes

Old 5000-1000 rupee notes: एक बार फिर बदले जाएंगे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट? जानिए पूरी डिटेल…

Old 5000-1000 rupee notes: पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बदलने का फिर से मिल सकता हैं मौका, पढ़ें…

नई दिल्ली, 26 नवंबरः Old 5000-1000 rupee notes: 8 नवंबर 2016 ये वो दिन है जब भारत में नोटबंदी हुई थी। 500-1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। उस वक्त लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इसके बाद 500 रुपये के नए नोट और 2000 रुपये के नोट शुरू किया गया। जरा सोचिए पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बदलने का मौका फिर से मिल सकता हैं। हो सकता है यह सवाल आपको हैरान कर दे। आप सोचेंगे कि नोटबंदी के छह साल बाद यह कैसे संभव होगा।

हालांकि अगर आप सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को देेखेंगे तो यह असंभव नहीं लगेगा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के दौरान एक महत्वपूर्ण बयान दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को उन व्यक्तियों द्वारा किए गए वास्तविक आवेदनों पर विचार करना चाहिए, जो पुराने करेंसी नोटों को बदलवाने की समय सीमा से चूक गए हैं।

पांच जजों जस्टिस एस.अब्दुल नजीर, बी.आर.गवई, ए.एस.बोपन्ना, वी.रामासुब्रमण्यन और बी.वी.नागरत्ना की बेंच 500 और 1,000 रुपये के नोटों को विमुद्रीकृत करने के 8 नवंबर के निर्णय की वैधता पर विचार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणि ने कहा, विमुद्रीकृत नोटों को बदलने की तारीखों का विस्तार नहीं किया जा सकता हैं। किंतु रिजर्व बैंक आवेदकों द्वारा आवश्यक शर्तों को पूरा करने और केंद्रीय बैंक की संतुष्टि वाले कुछ व्यक्तित्व मामलों पर विचार करेगा।

बता दें कि अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट में नोटंबदी की अधिसूचना का बचाव किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को जाली नोटों की समस्या, काला धन और आतंकवाद की समस्या को रोकने के लिए लागू किया गया था। सरकार का कहना है कि नोटबंदी को रिजर्व बैंक कानून 1934 के नियमों के तहत लागू किया गया था। सरकार का कहना है कि छह साल बाद याचिकाओं पर विचार करना एक शैक्षणिक कवायद हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Asaduddin owaisi targets amit shah: अमित शाह के 2002 वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज, कही यह बात…

Hindi banner 02