Odisha rail accident CBI inquiry: ओडिशा रेल दुर्घटना पर सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

Odisha rail accident CBI inquiry: रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई

नई दिल्ली, 04 जूनः Odisha rail accident CBI inquiry: ओडिशा में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं। इस दुर्घटना में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच सरकार ने हादसे को लेकर बड़ा निर्णय लिया हैं। दरअसल, रेल हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई हैं।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, “दो लाइन में पटरी की मरम्मत का काम लगभग हो गया है। अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश की गई है।” 

रेलवे मंत्री ने आगे कहा, “ट्रैक से जुड़ा काम हो चुका है और ओवरहेड वायरिंग का काम चल रहा है। अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सब लोगों ने मिलकर रेस्क्यू का काम किया है। इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।”

क्या आपने यह पढ़ा…. Gujarat Rain: गुजरात में बादलों की गर्जना के साथ हुई झमाझम बारिश

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें