Nutrition Awareness Program

Nutrition Awareness Program: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे पोषण जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न

Nutrition Awareness Program: पोषण अभियान को जन आंदोलन बनायें, आई सी डी एस के स्टाल से दी गयी पोषण की जानकारी

  • Nutrition Awareness Program: गोंद भराई एवं अन्न प्राशन का हुआ कार्यक्रम, विविध प्रतियोगिता के 25 छात्राएं पुरस्कृत
  • केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से जी जी आई सी में हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 सितंबर:
Nutrition Awareness Program: केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, वाराणसी द्वारा पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज, वाराणसी मे पोषण माह पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद उ प्र के सदस्य धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वस्थ, सुपोषित और सुरक्षित मातृत्व, एक सफल और सुदृढ़ समाज की पहली सीढ़ी हैl

आपने कहा कि आगनबाड़ी दीदीयाँ न केवल पोषण का ध्यान रखती हैं, बल्कि प्रारंभिक बाल्यावस्था देख भाल एवं शिक्षा के अंतर्गत बच्चों के जीवन की पहली शिक्षिकाएं भी बनती हैं l अपने समर्पण से आगनबाड़ी दीदीयाँ देश के बच्चों के भविष्य को सवारने मे अहम भूमिका निभा रहीं हैं lमहिलाओं का स्वास्थ्य ही समाज की संवृद्धि की कुंजी है l जब महिलाएं स्वस्थ रहेंगी, तब वे अपनी सभी भूमिकाओं में सशक्त होकर परिवार और  राष्ट्र  को सशक्त बनायेगीं l

सिंह ने बनारस की कला और संस्कृति पर चर्चा करते हुए कहा की लोक कला संचार का एक सशक्त माध्यम है l आज का जन जनजागरूकता कार्यक्रम छात्राओं के लिए बहु उपयोगी है lसी डी पी ओ आर एन सिंह ने कहा कि मिशन पोषण 2.0  का उद्देश्य है कि हर महिला को  सही पोषण की जानकारी मिले ताकि वह घर ,परिवार और समाज में अपने योगदान को और  प्रभावशाली बना सके l

BJ ADS

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कुपोषण मुक्त भारत का सपना जन जन के सहयोग से ही साकार होगा l पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए सभी आगे आएं जिससे विकसित भारत का लक्ष्य पूरा हो सके l कार्य क्रम का सफल संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लाल जी ने किया.

अवसर पर प्रिंसिपल डॉ निशा यादव ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को प्रकृति से जोड़कर और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाकर ही हम आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषणमुक्त समाज की कल्पना कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण और उनका आर्थिक विकास, सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।डॉ. रचना अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में पोषण अभियान को एक जन आंदोलन बनाने के लिए सितंबर माह को (1से 30 सितंबर को ) पोषण माह के रूप में मनाने के लिए देश व्यापी पोषण माह अभियान शुरू किया. देश इस वर्ष 7 वा पोषण माह मना रहा है. इस वर्ष के पोषण माह का विषय है …एनीमिया,विकास की निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी,एक पेड़ माँ के नाम और बेहतर प्रशासन के लिए तकनीकी का उपयोग l

यह भी पढ़ें:- CM Bhupendra Patel Report Card: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के सुशासन के तीन वर्ष के कार्यकाल पर खास रिपोर्ट

अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजूषा ने कहा स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार की आवश्यकता होती है, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्टिस्क होता है lएक स्वस्थ माँ स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है l स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार होना चाहिए l जब शरीर में प्रोटीन, कार्बोहाईड्रेट, वसा, विटामिन और खनिज का संतुलन विगड़ जाता है तो व्यक्ति कुपोषण का शिकार हो जाता है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारी का सामना महिलाओं, बच्चों, किशोर किशोरियों एवं व्यस्क को करना पड़ता है l
कार्यक्रम में छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी,रंगोली, पोस्टर पेंटिंग, और मेंहदी लगाने की प्रतियोगिता हुई जिसके 25 विजेता को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया .

आई सी डी एस के स्टाल से पोषण युक्त खाद्य बस्तुओं का प्रदर्शन किया गया lतीन बच्चों को मुख्य अथिति द्वारा अन्न प्रशान एवं तीन गर्भवती महिलाओं की गोंद भराई की गयी. एक बच्चे का जन्मदिन दिन मनाया गया lएक पेड़ माँ के नाम के तहत दो पेड़ भी लगाये गये. लोक गीत कलाकार रागनी ने गीत प्रस्तुत किया . कार्यक्रम में आकाशवाणी के उपनिदेशक डॉ राजेश गौतम, अन्तर्राष्ट्रीय धावक नीलू मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थिति रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें