India 1st Vande Metro Train: भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन
India 1st Vande Metro Train: 16 सितंबर से भुज से अहमदाबाद के बीच देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की होगी शुरुआत
अहमदाबाद, 15 सितंबर: India 1st Vande Metro Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर 2024 को वर्चुअल माध्यम से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन, भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो ट्रेन का प्रस्थान संकेत दिखाकर शुभारंभ करेंगे।
यह ट्रेन स्वचालित स्लाइड डोर, मॉड्यूलर इंटीरियर, सीसीटीवी, फोन चार्जिंग सुविधा, वैक्यूम इवेकुएशन की सुविधा वाले शौचालय, चालक का एसी केबिन, ऊर्जा दक्षता के लिए रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, यात्रियों की सुरक्षा और निगरानी के लिए CCTV, सतत LED प्रकाश व्यवस्था, फायर डिटेक्शन सिस्टम, आग बुझाने की एरोसोल आधारित प्रणाली और अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। अहमदाबाद मण्डल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:-
उद्घाटन ट्रेन सेवा ट्रेन संख्या 09404 भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो
ट्रेन संख्या 09404 भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो उद्घाटन ट्रेन सेवा 16 सितंबर 2024 को भुज से 16.05 बजे प्रस्थान करेगी तथा 22.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में यह ट्रेन अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, सामाख्याली, हलवद, ध्रांगध्रा, विरमगाम, चांदलोदिया तथा साबरमती स्टेशनों पर रुकेगी।
नियमित ट्रेन सेवा ट्रेन संख्या 94801/94802 अहमदाबाद-भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो
ट्रेन संख्या 94801 अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो 17 सितंबर 2024 से प्रतिदिन (शनिवार को छोड़कर) अहमदाबाद से 17:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा 23:10 बजे भुज पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 94802 भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो 18 सितंबर 2024 से प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) भुज से 05.05 बजे प्रस्थान करेगी तथा 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन साबरमती, चांदलोडिया, विरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, सामाख्याली, भचाऊ, गांधीधाम एवं अंजार स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन 12 कोच वंदे मेट्रो ट्रेन सेट है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें