Encounter

NLFT militants: एनएलएफटी के उग्रवादियों संग मुठभेड़ में एक जवान शहीद, पढ़ें पूरी खबर…

NLFT militants: शहीद जवान की पहचान बीएसएफ की 145वीं बटालियन के गिरजेश कुमार के रूप में हुई

नई दिल्ली, 19 अगस्तः NLFT militants: उत्तरी त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एनएलएफटी के उग्रवादियों के साथ सेना के जवानों की भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें सीमा सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया है। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शहीद जवान की पहचान बीएसएफ की 145वीं बटालियन के गिरजेश कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें मुठभेड़ में घायल होने के बाद इलाज के लिए अगरतला ले जाया गया था। बीएसएफ ने कहा कि 145 बीएन बीएसएफ, सेक्टर पनीसागर, त्रिपुरा का बीएसएफ गश्ती दल एनएलएफटी (बीएम) के संदिग्ध विद्रोहियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी की चपेट में आ गया।

बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद विद्रोही घने जंगल की आड़ में भाग गए। इस मुठभेड़ में एचसी गिरजेश कुमार को गोली लगी। घायल जवान तुरंत हेलीकॉप्टर से अगरतला ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mahatma gandhi international hindi university: भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया: प्रो.रजनीश कुमार शुक्‍ल

Hindi banner 02