Neuralink Chip

Neuralink Chip: अविश्वसनीय! दिमाग में लगे चिप ने लकवाग्रस्त शख्स को दी नई जिंदगी, खेला शतरंज

whatsapp channel

अहमदाबाद, 21 मार्चः Neuralink Chip: दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत जो कमाल न कर सकी, वो एलन मस्क ने कर दिखाया हैं। दरअसल, उद्योगपति की दिमागी चिप बनाने वाली कंपनी ने एक लकवाग्रस्त शख्स को नई जिंदगी दी हैं। यह शख्स सिर्फ अपने विचारों के जरिए ऑनलाइन शतरंज और वीडियो गेम खेल सकता हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।

कंपनी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मरीज अपनी पहचान 29 वर्षीय नोलैंड अरबॉघ के रूप में दे रहा हैं। जो एक सड़क दुर्घटना के बाद लकवाग्रस्त हो गया था। इस लकवाग्रस्त शख्स को वीडियो में न्यूरालिंक डिवाइस की मदद से शतरंज खेलते हुए देखा जा रहा हैं।

इस दौरान नोलैंड अरबॉघ ने कहा, यदि आप सभी स्कीन पर कर्सर को घूमते हुए देख सकते हैं तो यह सब मैं ही कर रहा हूं। साथ ही साथ शख्स न्यूरालिंक अध्ययन का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानता हैं। अरबॉघ ने कहा, मैं यह बयां भी नहीं कर सकता कि ऐसा करने में सक्षम होने कितना शानदार हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Building Collapsed in Delhi: दिल्ली में हुआ बड़ा हादसा, इमारत ढहने से 02 मजदूरों की मौत

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें