Mumbai

Mumbai building fire: मुंबई के लालबाग की 60 मंजिला इमारत में भीषण आग

Mumbai building fire: मौके पर आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं

मुंबई, 22 अक्टूबरः Mumbai building fire: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लालबाग इलाके की 60 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई हैं। देखते ही देखते आग 17 से 25 मंजिल तक फैल गई। दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Delhi land mafia: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वेस्ट विनोद नगर में भूमाफियाओं के चंगुल से छुडवाई जमीन

बिल्डिंग से आग की लपटे निकल रही हैं। यह बिल्डिंग निर्माणाधीन हैं। मौके पर आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई हैं। यहाँ बिल्डिंग के आस-पास भी कई आवासीय इमारतें हैं। चिंता की बात है कि अगर आग को आनन-फानन में काबू में नहीं लिया गया तो काफी नुकसान की संभावना हैं।

गौरतलब है कि इस बिल्डिंग में कई बड़े बिजनेसमैन अपना व्यवसाय करते हैं। इसका नाम अविघना पार्क अपार्टमेंट हैं। बिल्डिंग में लगी आग का वीडियो वायरल हुआ हैं। जिसमें एक व्यक्ति आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता हुआ दिखाई दे रहा हैं। जिसके बाद वह नीचे गिर जाता हैं।

Whatsapp Join Banner Eng