MP Urine Scandal: पेशाब कांड से पीड़ित आदिवासी युवक के मुख्यमंत्री ने धोए पैर, देखें वीडियो…
MP Urine Scandal: शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित के पैर पखारे, टीका किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया
भोपाल, 06 जुलाईः MP Urine Scandal: मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा हैं। दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी युवक से सीएम आवास पर मुलाकात की हैं। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित के पैर पखारे, टीका किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। साथ ही साथ सीएम ने घटना को लेकर दुःख जताते हुए उससे माफी भी मांगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पीड़ित युवक को भगवान गणेश की प्रतिमा भी भेंट की हैं। शिवराज सिंह चौहान ने युवक से पूछा कि घर में कोई परेशानी तो नहीं हैं। कुछ भी हो तो मुझे बताना हैं।
उन्होंने कहा कि, मुझे बेहद दुःख हुआ है वो घटना को देखकर। इसलिए मैं माफी चाहता हूं। मेरा कर्तव्य है और मेरे लिए तो जनता ही भगवान हैं।
आखिर हुआ क्या था…
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने का मामला सामने आया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा हैं। आरोपी प्रवेश शुक्ला पर एक्शन लिया गया हैं। उसे कल गिरफ्तार भी कर लिया गया हैं।
क्या आपने यह पढ़ा… Vadodara Division Employees Honored: वड़ोदरा डिवीजन के आठ कर्मचारी डीआरएम अवार्ड से सम्मानित