abu pic

घने कोहरे से लिपटी रही पर्वतीय वादियां, जीरो डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान

न्यूनतम तापमान में हुई 4.0 डिग्री की बढ़ोतरी ।

रिपोर्ट: किशन वासवानी,माउंट आबू
माउंट आबू, 01 जनवरी:
वर्ष 2020 के अन्तिम 4 दिनों से माइनस 4 डिग्री के जमाव बिंदु के नीचे चल रहे पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू का न्यूनतम तापमान नव वर्ष के पहले दिन 4 डिग्री बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुआ । माउंट आबू में वर्ष के पहले दिन बादलों के छाने के साथ-साथ अल सुबह छाए घने कोहरे से न्यूनतम तापमान में तो बढ़ोतरी दर्ज हुई ,लेकिन कड़ाके की ठण्ड के तेवर यथावत बने रहे ।

whatsapp banner 1

कोहरे के छाए रहने से पर्वतीय पर्यटन स्थल पर अलसुबह में सैलानियों की चहल-पहल भी कम नजर आई साथ ही कड़ाके की ठंड की वजह से लोग जगह-जगह अलाव ताप ते हुए भी नजर आए

यह भी पढ़ें….