Abu pic

माउंट आबू: रविवार से निरंतर शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ माइनस में

Abu pic

निरंतर लुढ़क रहा पारा , शुक्रवार को दर्ज हुआ माइनस — 4 पॉइंट 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान

रिपोर्ट: किशन वासवानी,माउंट आबू
माउंट आबू, 29 जनवरी
: राजस्थान का कश्मीर माने जाने वाला माउंट आबू इन दिनों वास्तव में ही कश्मीर बन चुका है यहां पर रविवार से लगातार पारा माइनस में चल रहा है । कड़ाके की पड़ रही ठंड से यहाँ लोगों की दिनचर्या अस्त व्यस्त हो चुकी है । ऐसा लग रहा है मानो यहां पर घास के मैदानों में बर्फ उपज रही हो ।और और खेतों में उग रही सब्जियों के ऊपर बर्फ की सफेद परतें जम रही हैं । नलों में पानी जमा रहा हैं । वाहनों के शीशों पर औस । नक्की झील में खड़ी शिकारा बोट्स पर तो ओस की मोटी मोटी परतें जम जाती है,जिसे खुरच कर कुछ इस प्रकार से हटाया जाता है ।

जैसे-जैसे माउंट आबू में सर्दी का सितम तेज होता जा रहा है वैसे वैसे आम लोगों की दिनचर्या तो प्रभावित हो ही रही है लेकिन यहां पर आने वाले सैलानी उस से रोमांचित होते हुए भी नजर आते हैं उन्हें जम्मू कश्मीर शिमला मनाली की तरह यहां पर भी वही जमी भी बर्फ दिखाई देती है ।

Whatsapp Join Banner Eng