Mamata banerjee statement: ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- अगर पता…

Mamata banerjee statement: अगर मुझे पता होता कि राजनीति इतनी गंदी हो जाएगी तो मैं कभी राजनीति में नहीं आतीः ममता बनर्जी

नई दिल्ली, 01 सितंबरः Mamata banerjee statement: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आये दिन केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने इस बार केंद्रीय एजेंसियों पर सवाल उठाए हैं। मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से 30 अगस्त को अभिषेक बनर्जी को समन भेजा गया था। अभिषेक को कोयला घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एजेंसियों की ओर से मिल रहे समन को ‘खुली हिंसा’ बताया है।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि, ‘एजेंसी के समन केवल प्रतिशोध की राजनीति नहीं है, यह खुली हिंसा है। अगर मुझे पता होता कि राजनीति इतनी गंदी हो जाएगी तो मैं कभी राजनीति में नहीं आती।’ उन्होंने दोबारा आरोप लगाए कि पशु और कोयला तस्करी के मुद्दे केंद्रीय गृहमंत्रालय और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी हैं।

ममता बनर्जी ने कहा, ‘आप हर समय सभी को बेवकूफ नहीं बना सकते। जिस तरह आप मीडिया में हमें बगैर सबूत बदनाम कर रहे हैं, जिस तरह की भाषा का आप इस्तेमाल करते हैं और ‘सूत्रों’ का हवाला देते हैं। आपको सोचना चाहिए कि अगर आपके साथ भी ऐसा ही किया जाए, तो क्या होगा।’

कालीघाट का मुद्दा

भाजपा नेताओं की ओर से आरोप लगाये जा रहे हैं कि पशु तस्करी और कोयला घोटाला से मिला पैसा कोलकाता के कालीघाट जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहती हैं और वह जगह काली मंदिर के लिए मशहूर है। इसपर ममता बनर्जी ने कहा, ‘आप आरोप लगाते हैं कि भ्रष्टाचार की कमाई कालीघाट पहुंच रही है। मैं पूछती हूं, कालीघाट में किसके पास? क्या मां काली? क्या आप कोई नाम बता सकते हैं?’

क्या आपने यह पढ़ा…. Jacqueline fernandez news: जैकलीन फर्नांडिस को दायर चार्जशीट में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़ें पूरी खबर…

Hindi banner 02