Jharkhand Tajiya Blast News: ताजिया में ब्लास्ट से चार लोगों की हुई मौत, जानें कहां की है घटना…

Jharkhand Tajiya Blast News: झारखंड के बेरमो इलाके की घटना; 09 लोगों की हालत गंभीर

नई दिल्ली, 29 जुलाईः Jharkhand Tajiya Blast News: झारखंड में आज मोहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 09 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बोकारो के बेरमो इलाके में सुबह करीब 6.00 बजे हुई। सभी मोहर्रम में ताजिया लेकर जा रहे थे, इस दौरान वह 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया।

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, ताजिया उठाने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन उसमें सट गईं, जिससे ताजिया के जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट हो गई।

क्या आपने यह पढ़ा…. G20 Empower Summit: गुजरात में 1 से 4 अगस्त के दौरान आयोजित होगी जी20 एम्पॉवर समिट

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें