Banner DKA 600x337 1

G20 Empower Summit: गुजरात में 1 से 4 अगस्त के दौरान आयोजित होगी जी20 एम्पॉवर समिट

  • 2 से 4 अगस्त के दौरान गांधीनगर में आयोजित होगा महिला सशक्तिकरण पर जी20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन

G20 Empower Summit: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी लॉन्च करेंगी जी20 डिजिटल इंक्लूजन प्लेटफॉर्म

गांधीनगर, 29 जुलाईः G20 Empower Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत द्वारा जी20 की अध्यक्षता संभालने के बाद से देशभर में विभिन्न बैठकों का दौर चल रहा है। भारत के लिए जी20 की अध्यक्षता देश के इतिहास में एक निर्णायक घटना है, क्योंकि यह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के वर्ष के दौरान मिली है। गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में अब तक जी20 की महत्वपूर्ण बैठकों को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी20 की अध्यक्षता के अंतर्गत भारत की यह प्राथमिकता रही है कि ‘महिलाओं के नेतृत्व में विकास’ कैसे हो? महिला 20 (डब्ल्यू20) एंगेजमेंट ग्रुप का उद्देश्य एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना है, जहां प्रत्येक महिला गौरव के साथ जीवन जिए और अन्य लोगों के साथ-साथ अपने जीवन में भी बदलाव लाए।

भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन में गुजरात की सक्रिय भागीदारी रही है, जो वैश्विक सहयोग एवं टिकाऊ विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है। व्यापार एवं वित्त से लेकर पर्यावरण, पर्यटन एवं शहरी विकास तक, वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए सार्थक चर्चाओं और सहयोग को बढ़ावा देने में गुजरात शीर्ष पर रहा है।

जी20 एम्पॉवर समिट गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में 1 से 4 अगस्त के दौरान आयोजित होगी, जबकि 2 से 4 अगस्त के दौरान महिला सशक्तिकरण पर जी20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसकी थीम ‘वूमन लेड डेवलपमेंटः इनश्योरिंग अ सस्टेनेबल, इनक्लूसिव एंड इक्विटेबल ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ’ और ‘वुमेन लेड इनक्लूसिव डेवलपमेंट एस कस्प ऑफ इंटर-जनरेशनल ट्रांसफॉर्मेशन’ है।

इस बैठक में दुनिया भर से 600 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत करेंगें। जिनमें कुछ महिला मंत्री, भारत एवं विदेश के जाने-माने वक्ता, जी20 एम्पॉवर डेलीगेट्स और विभिन्न वैश्विक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

जी20 एम्पॉवर समिट

भारत की जी20 अध्यक्षता के अंतर्गत एम्पॉवर समिट 31 जुलाई को जी20 एम्पॉवर की अध्यक्ष डॉ. संगीता रेड्डी, फिक्की (भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य महासंघ) और अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइजेज लि. की संयुक्त प्रबंध निदेशक तथा बोट इंडिया (टीबीसी) के सह-संस्थापक एवं सीएमओ अमन गुप्ता के साथ चर्चाओं से शुरू होगी। उसके बाद रात्रि भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

मुख्य कार्यक्रम 1 अगस्त को शुरू होगा, जिसमें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी एवं जी20 शेरपा जी20 एम्पॉवर डिजिटल इंक्लूजन प्लेटफॉर्म को लॉन्च करेंगे। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव इंदेश्वर पांडे, जी20 एम्पॉवर की अध्यक्ष डॉ. संगीता रेड्डी, यूएन वूमन की कार्यकारी निदेशक सीमा बाहौस तथा विश्व बैंक की उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्याम सुंदर सहित विशेष महानुभाव मौजूद रहेंगे।

इसके बाद प्लेनरी सेशन आयोजित होगा, जिसमें आदित्य बिरला सेंटर फॉर कम्युनिटी इनिशिएटिव्स एंड रूरल डेवलपमेंट की अध्यक्ष तथा फिक्की सीएसआर एवं कम्युनिटी डेवलपमेंट कमेटी की अध्यक्ष राजश्री बिरला, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शिवसुब्रमण्यम रमन तथा हिन्दुस्तान यूनीलीवर के भूतपूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) व प्रबंध निदेशक तथा फिक्की के भूतपूर्व अध्यक्ष संजीव मेहता अपना संबोधन देंगे।

इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर पांच पैनल चर्चाओं का आयोजन भी होगा। जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल हैः

  1. लीडिंग द चेंजः महिला नेतृत्व को फिर से परिभाषित करना
  2. महिलाओं की वित्तीय समानता को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाना
  3. क्लोजिंग द गैपः अचीविंग टेक्विटी फॉर वूमन
  4. शी-प्रिन्योर्सः महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों की शक्ति का उपयोग और
  5. लीडरशिप अनप्लगः प्रेरणादायी नेताओं द्वारा सशक्तिकरण की कहानियां

इन सत्रों में दुनियाभर के विभिन्न संस्थानों के गणमान्य लोगो उपस्थित रहेंगे। जिनमें यूएन वूमन, सिडबी, फिक्की, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, एचयूएल, वोकार्ड हॉस्पिटल्स, द फीमेल क्वोशंट, ब्रिक्स वूमन बिजनेस एलायंस, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स-भारत सरकार, अफ्रीका कॉन्टिनेंटल फ्री ट्रेड एरिया सेक्रेटेरिएट, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), सुमितोमो मितुसी ट्रस्ट बैंक, सेप लैब्स इंडिया, टीसीएस, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, लिंकडिन इंडिया, न्याका फैशन, डॉ मिलानो, सेफेड्युकेट, फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन, बायोटिक, ग्रो सप्लायर जेडए, बिजनेस इन द कम्युनिटी, भारत होटल्स लिमिटेड, काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्युशंस लिमिटेड, अमेरिका में भारत के भूतपूर्व राजदूत, आईसीआईसीआई बैंक, सेल्सफोर्स इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल्स और टाइम्स नेटवर्क का समावेश होता है।

समिट का समापन जी20 एम्पॉवर कार्य समूह के सभी अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष के सम्मान समारोह के साथ होगा।

महिला सशक्तिकरण पर जी20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन

सम्मेलन के पहले दिन की शुरुआत 2 अगस्त को एक प्रदर्शनी से होगी, जिसका उद्घाटन महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा किया जाएगा। उसके बाद पांच मंत्रिस्तरीय सत्रों में विचार-विमर्श किया जाएगा। ये सत्र निम्नलिखित विषयों पर आयोजित किए जाएंगेः

  1. शिक्षाः महिला सशक्तिकरण के लिए एक परिवर्तनकारी मार्ग
  2. महिला सशक्तिकरण के लिए डिजिटल कौशल
  3. शिक्षा और एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित)
  4. महिलाओं के लिए कौशल के अवसर
  5. वूमन इन इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज

सम्मेलन के दूसरे दिन 3 अगस्त को सुबह सबेरे माइंडफुलनेस ध्यान सत्र आयोजित होगा। उसके बाद पूरे दिन के दौरान विभिन्न विषयों पर मंत्रिस्तरीय चर्चा होगी, जिनमें वूमन एंड स्पेस, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण की शक्ति, क्लाइमेट रेजिलिएंस एक्शन-इम्पेक्ट ऑन वूमन्स हेल्थ एंड फार्मिंग एंड गर्ल्स एज चेन्जमेकर्स इन क्लाइमेट रेजिलिएंस एक्शन, ग्रासरूट में नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए भागीदारी और महिला उद्यमिता एवं इंटरप्राइज जैसे विषय शामिल हैं।

बाद में प्रतिनिधिगण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन व शिक्षाओं पर आधारित दांडी कुटीर संग्रहालय का दौरा करेंगे। अतिथियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज में जायकेदार गुजराती व्यंजनों के माध्यम से गुजरात की संस्कृति से परिचित कराया जाएगा।

इसके साथ ही, उन्हें गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) भी ले जाया जाएगा तथा वे अहमदाबाद हेरिटेज वॉक में भी शामिल होंगे। महात्मा मंदिर में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हस्तांतरण समारोह के साथ महिला सशक्तिकरण पर जी20 मंत्रिस्तरीय कार्यक्रम की यह बैठक समाप्त होगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Kartikeshwar Mahadev Temple: कोटेश्वर गांव के पास कार्तिकेश्वर महादेव का भव्य मंदिर बनाया जायेगाः महंत ईश्वर देसाई

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें