India Temple

India Temple: कोरोना मामलों में कमी आने पर देश के बहुत से मंदिरों के खोले गयें द्वार, आरती एवं दर्शन का लाभ लें

India Temple: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थम चुकी है

नई दिल्ली, 28 जूनः India Temple: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थम चुकी है। इसलिए देश फिर से अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। कई राज्यों ने थोड़ी-थोड़ी छूट दे दी है। कई जगहों पर तो धार्मिक स्थलों (India Temple) को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Advertisement

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर आज से फिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे। वहीं तमिलनाडु में भी छूट मिलने के बाद राज्य में धार्मिक स्थल खुल गए हैं। लोगों ने चेन्नई के एक मंदिर में पूजा की।

राजस्थान सरकार द्वारा आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति मिलने के बाद श्रद्धालु आज सुबह अजमेर शरीफ दरगाह पर नमाज अदा करने पहुँचे। वहीं कोरोना मामलों में कमी के बाद पुष्कर में मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैँ। दर्शन करने आये एक व्यक्ति ने कहा आज 5 बजे से मंदिर के द्वार खुले हैं हम सुबह 4.45 से लाइन में लग गए थे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Power Distribution: विद्याभूषण होंगे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक