India Russia

India-Russia AK-203 rifle deal: एके-203 असॉल्ट राइफल सौदे पर लगी मुहर

India-Russia AK-203 rifle deal: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षामंत्री सर्गेई शोइगु की बैठक में निर्णय

नई दिल्ली, 06 नवंबरः India-Russia AK-203 rifle deal: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत के दौरे पर आ रहे हैं। उनके भारत पहुंचने से पहले रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षामंत्री सर्गेई शोइगु भारत पहुंच गए हैं। दोनों मंत्रियों ने भारत के विदेश डॉ.एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अब बैठकों का दौर शुरू हो गया हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षामंत्री सर्गेई शोइगु ने आज दिल्ली में एक बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच हुए समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 6,01,427 7.63×39 मिमी असॉल्ट राइफल एके-203 की खरीद के लिए अनुबंध 2021-2031 से सैन्य-तकनीकी सहयोग के लिए कार्यक्रम जैसे समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

क्या आपने यह पढ़ा….. Railway travel rule: ट्रेन में सफर के दौरान ना भूलें यह जरूरी कागज, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

इस दौरान रूस के रक्षामंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि हमारे देशों के संबंध के लिए इस समय सैन्य और तकनीकी क्षेत्र में भारत-रूस का सहयोग विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं। आज अंतर सरकारी आयोग की बैठक में रक्षा क्षेत्र सहयोग के बारे में रक्षामंत्री के साथ हमारी विस्तृत चर्चा हुई।

Whatsapp Join Banner Eng