Healthcare on Wheels varanasi

Healthcare on Wheels: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे शुरू हुआ हेल्थकेयर ऑन व्हील्स

Healthcare on Wheels: जीएमआर काशी स्मार्ट मीटर ने वाराणसी के बुजुर्गों और वंचितों की सेवा के लिए शुरू की मोबाइल मेडिकल यूनिट

  • जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम ने जीएमआर एमएमयू वैन को सफेद झंडी दिखाकर किया रवाना
  • एमएमयू परियोजना का उद्देश्य है बुजुर्गों और वंचित लोगों के दरवाजे पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 06 जनवरी
: Healthcare on Wheels: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे हेल्थ केयर ऑन व्हील शुरू किया गया. जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड (जीपीयू आईएल) की सहायक कंपनी जीएमआर काशी स्मार्ट मीटर प्राइवेट लिमिटेड ने जीएमआर वरलक्ष्मी फाउंडेशन (जीएमआरवीएफ) और हेल्पएज इंडिया के सहयोग से वाराणसी क्लस्टर में मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू – मोबाइल स्वास्थ्य इकाई) परियोजना शुरू की है। यह पहल वंचित समुदायों को आसानी से स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी और इस तरह यह सामाजिक ज़िम्मेदारी के प्रति जीएमआर समूह की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

एमएमयू के तहत वाराणसी और आस-पास के जिलों में बुजुर्गों और वंचित वर्ग के लोगों के घर पर चिकित्सा परामर्श, दवाइयां, बुनियादी नैदानिक परीक्षण और रेफरल सेवा सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान जायेगी। इस क्लस्टर के विभिन्न हिस्सों में हर सप्ताह लगभग 10 चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। हर एमएमयू में एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट, मोबिलाइज़र और ड्राइवर की एक समर्पित टीम होगी और निर्बाध तरीके से समन्वय सुनिश्चित करने के लिए एक सामाजिक अधिकारी (सोशल ऑफिसर) इनकी मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें:- Shri Dhwaja ji arrives in Rajkot: राजभोग दर्शन में शोभायात्रा संग श्री ध्वजा जी पधारे राजकोट

एमआर एनर्जी के मुख्य कार्यकारी, आशीष बसु ने इस पहल के महत्व के बारे में कहा, “जीएमआर ग्रुप में, हम उन समुदायों की सेवा करने में विश्वास करते हैं, जिनके बीच हम काम करते हैं। वाराणसी में मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ, सतत और प्रभावशाली स्वास्थ्य सेवा पहलों के माध्यम से जीवन को बेहतर बनाने के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जीएमआरवीएफ और हमारे सम्मानित भागीदार हेल्पएज इंडिया से सहयोग से, हम समाज के सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंचना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें वैसी चिकित्सा सुविधा मिले जिसके वे हकदार हैं। यह हमारी समाज की सेवा करने और सार्थक बदलाव लाने की यात्रा में एक और कदम है।”

BJ ADVT

यह पहल देश भर में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए जीएमआरवीएफ के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। वाराणसी एमएमयू, जीएमआरवीएफ द्वारा संचालित नौवीं ऐसी इकाई है, जबकि आठ अन्य पहले से ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली तरीके से सेवा प्रदान कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर परियोजना के अंग के रूप में, प्रयागराज और आगरा क्लस्टर में जल्द ही इसी तरह की एमएमयू सेवा शुरू की जाएगी, जिससे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की पहुंच और बढ़ेगी।

जीएमआर वरलक्ष्मी फाउंडेशन (जीएमआरवीएफ), सेक्शन-8 के तहत आने वाली गैर-लाभकारी कंपनी है, जो जीएमआर समूह की कॉर्पोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी शाखा के रूप में काम करती है। फाउंडेशन देश भर में लगभग 20 स्थानों पर काम करता है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और आजीविका में पहल के माध्यम से वंचित समुदायों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करती है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें