Gemini

Google Action Against Gemini AI: AI ऐप के खिलाफ गूगल का बड़ा एक्शन, इस टूल पर लगाया प्रतिबंध

Google Action Against Gemini AI: सर्च इंजन ने जेमिनी AI इमेज जेनरेटर फीचर पर रोक लगा दी

अहमदाबाद, 23 फरवरीः Google Action Against Gemini AI: टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने AI ऐप के खिलाफ बड़ा कदम उठाया हैं। दरअसल, सर्च इंजन ने जेमिनी AI इमेज जेनरेटर फीचर पर रोक लगा दी। कहा जा रहा है कि, इमेज जनरेटर टूल ने ऐतिहासिक तस्वीरों को गलत तरीके से दिखाया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Manohar Joshi: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का हुआ निधन, 86 साल में ली अंतिम सांस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जर्मनी AI इमेज टूल द्वारा तस्वीरों को गलत तरीके से दिखाने पर गूगल को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अंततः गूगल ने इमेज जनरेटर टूल पर रोक लगा दी। इस बात की जानकारी गूगल ने अपनी एक्स पोस्ट में दी।

अपनी एक्स पोस्ट में गूगल ने लिखा, हम पहले से ही जेमिनी के फोटो जनरेशन फीचर के साथ हाल की समस्याओं का समाधान करने के लिए काम कर रहे हैं। ऐसा करते समय, हम लोगों की तस्वीर जनरेशन को रोक देंगे और जल्द ही एक बेहतर अपडेट फिर से जारी करेंगे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें