Ganga ghat

Ganga Mahotsav: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे तीन दिवसीय गंगा महोत्सव का आयोजन

Ganga Mahotsav: अस्सी घाट पर 12 नवंबर को होगा गंगा महोत्सव का उद्घाटन

देव दीपावली का आयोजन 15 नवंबर को, मुख्य सांस्कृतिक आयोजन होगा नमो घाट पर

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 11 नवंबर:
Ganga Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे इस बार गंगा महोत्सव का आयोजन अस्सी घाट पर होगा. तीन दिवसीय काशी गंगा महोत्सव का शुभारंभ 12 नवंबर को अस्सी घाट पर सांयकाल होगा. विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव 15 नवंबर को मनाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को कॉलेक्ट्रेट परिसर मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे दी.

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि गंगा महोत्सव का आयोजन 12-14 नवंबर तक अस्सी घाट पर होने जा रहा है. महोत्सव का उद्घाटन 12 नवंबर को सायंकाल 5 बजे होगा. गंगा महोत्सव मे साजन मिश्र, शिव नाथ मिश्र, डॉ नवनिता चौधरी, बंदा बैरागी आदि मुख्य आकर्षण होंगे. तीन दिनों तक चलने वाले गंगा महोत्सव मे इस बार, 30 से ज्यादा कलाकार गायन, वादन एवं नृत्य के माध्यम से माँ गंगे को अपनी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. गंगा महोत्सव के ख्याति मंच पर इस बार, काशी के कई नवोदित संगीत कलाकारों को प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. प्रति दिन संगीत संध्या का आयोजन सायंकाल 5 बजे से 10 बजे तक होगा.

Buyer ads

देव दीपावली महोत्सव के बारे मे जिलाधिकारी ने बताया कि, काशी के समस्त गंगा घाटों पर 5 लाख दीप जगमगाएंगे. इसके साथ ही वाराणसी के समस्त कुंडो, तालाबों और मंदिरों को भी असंख्य झालरों और दीपों से सजाया जायेगा. प्रति वर्ष की भाँति इस बार भी, देव दीपावली महोत्सव मे काशी की जनता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है.

देव दीपावली पर मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम नमो घाट पर होगा. लेजर शो का आयोजन चेतसिंह घाट पर होगा. इस बार भी गंगा पार राम नगर से पड़ाव तक गंगा किनारे सजावट होंगे. भव्य आतिश बाजी का आयोजन दशाश्वमेध घाट के उस पार किया जायेगा.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें