Food sample for testing in RJT Division

Food sample for testing in RJT Division: राजकोट रेल मंडल में गुणवत्ता की जांच हेतु लिए गए फ़ूड सेंपल

Food sample for testing in RJT Division: राजकोट रेल मंडल में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के अंतर्गत गुणवत्ता की जांच हेतु विभिन्न केटरिंग स्टाल तथा पैंट्री कार से लिए गए फ़ूड सेंपल

google news hindi

राजकोट, 29 सितंबर: Food sample for testing in RJT Division: पश्चिम रेलवे, राजकोट मंडल पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक सक्रिय रूप से ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कई जागरूकता और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। “स्वच्छता ही सेवा” कैंपेन के अंतर्गत स्वच्छ फूड इनिशिएटिव के तहत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर फूड स्टॉल्स, कैंटीन और ट्रेनों में पैंट्री कार आदि का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें:- World Heart Day-2024: हृदय रोगियों के लिए आशा की किरण बना गुजरात का यू. एन. मेहता अस्पताल

जिसमें स्वास्थ्य निरीक्षकों तथा वाणिज्य निरीक्षकों द्वारा राजकोट, जामनगर, सुरेन्द्रनगर, द्वारका, ओखा सहित अन्य स्टेशनों पर स्थित केटरिंग स्टॉल एवं ट्रेनों में स्थित पैंट्री कार का निरीक्षण किया गया तथा यात्रियों, वैंडर्स और रेल कर्मियों को स्वच्छ फूड एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई और खाद्य नमूने एकत्रित किए गए। राजकोट स्टेशन तथा अन्य स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया।

BJ ADS

इन नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से रेल यात्रियों, कुलियों, वेंडर्स और कर्मचारियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के नुकसान और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया, साथ ही स्वच्छता बनाए रखने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें