किसानों ने सिंधु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ा, विरोध प्रदर्शन जारी

Whatsapp Join Banner Eng


नयी दिल्ली 26 जनवरी। किसान अपनी विविध मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने उन्हें ट्रैक्टर रैली आयोजित करने की अनुमित भी दी थी। इस दौरान आज किसानों ने सिंधु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़कर आंदोलन को तेज बना दिया है।
इस दौरान आज 26 जनवरी के दिन किसान संगठनों ने ट्रैक्टर रैली आयोजित की है। उन्होंने इस दौरान पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उनके इस प्रयास को विफल कर दिया है। मौके पर किसानों और पुलिस के बीच तनातनी जारी है।

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के समर्थन में किसान आंदोलन कर रहें है। सरकार ने इन तीनों कानूनों को डेढ़ साल तक स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था। किंतु किसानों ने इस मांग को ठुकरा दिया था। उनकी स्पष्ट मांग है कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जायें।

यह भी पढ़े…..गणतंत्र है एक वृन्द वाद्य !