Exhibition in Maha Kumbh Mela

Exhibition in Maha Kumbh Mela: महाकुंभ मे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रदर्शनी शुरू

Exhibition in Maha Kumbh Mela; महाकुंभ मेले में लगी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रदर्शनी को जनोपयोगी और यूजर फेंडली बताया

  • केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने महाकुंभ मेले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न मीडिया इकाइयों द्वारा किए जा रहे कार्यों का किया अवलोकन
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 24 जनवरी:
Exhibition in Maha Kumbh Mela: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने महाकुंभ मेले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न मीडिया इकाइयों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया ।केन्द्रीय सचिव ने महाकुंभ के त्रिवेणी मार्ग पर प्रदर्शनी परिसर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ‘जनभागीदारी से जन कल्याण’ और भारत सरकार के विगत 10 वर्षों में उपलब्धियों, कार्यक्रमों, नीतियों एवं योजनाओं पर लगायी गयी मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

केन्द्रीय सचिव ने इस प्रदर्शनी को काफी यूजर फ्रेंडली बताया और कहा कि एनामार्फिक वाल, एलईडी टीवी स्क्रीन वाल, होलोग्राफिक सिलेंडर जैसी नई तकनीक से विकसित इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी से आमलोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में सटीक से जानकारी मिल रही है।

यह भी पढ़ें:- Best Electoral Practice Award: भारतीय रेल को मिलेगा बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित मीडिया सेंटर का भ्रमण किया और यहां पत्रकारों को दी रही सुविधाओं को जायज़ा लिया। उन्होंने मीडिया सेंटर में वर्क स्टेशन पर बैठे पत्रकारों से बातचीत भी की ।
इससे पहले केन्द्रीय सचिव ने महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर चार स्थित दूरदर्शन और आकाशवाणी के अस्थायी केंद्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन और आकाशवाणी की ओर प्रसारित कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शक और श्रोता टेलीविजन और मोबाइल सहित अन्य माध्यमों से महाकुंभ की भव्यता और पावन पलों से परिचित हो रहे हैं।

केन्द्रीय सचिव ने कहा कि इसके लिए प्रसार भारती ने मल्टी कैमरा सेटअप और कई लाईव कार्यक्रम की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि विशेष एफएम चैनल कुंभवाणी के माध्यम से लोगों तक सूचनाएं पहुंचाई जा रही है। साथ ही एफएम रेडियो के प्रसारण को महाकुंभ के पब्लिक एड्रेस से जोड़ा गया है जिसका लाभ श्रद्धालुओ को मिल रहा है। केन्द्रीय सचिव ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में कार्य कर रहे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये।

BJ ADVT

केन्द्रीय सचिव ने कहा कि 144 साल बाद हो रहे इस विशेष महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पूरे देश से श्रद्धालु आते हैं जो तमाम मतभेदों को भूलकर विश्व शांति की प्रार्थना करते हैं। श्री जाजू ने कहा कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को आगे बढ़ाने में महाकुंभ को बहुत बड़ा योगदान है।केन्द्रीय सचिव ने इस दौरान प्रकाशन विभाग की स्टाल का भी भ्रमण किया। यहां उन्होने बाल भारती पत्रिका को देख अपने बचपन की यादों को ताजा किया और साथ अभी तक इसके हो रहे प्रकाशन पर प्रसन्नता जाहिर की।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें