Corona Varrint

Delta Plus Variant: मुंबई में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से 63 वर्षीय महिला की मौत

Delta Plus Variant: महिला ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिये थे

मुंबई, 13 अगस्तः Delta Plus Variant: मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत होने का मामला सामने आया है। मुंबई में 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। महिला ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिये थे। इसके बावजूद उसकी मौत हो गई। फिलहाल महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल 65 मामले है।

बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डा. मंगला गोमार ने बताया कि डेल्टा प्लस वेरिएंट से ग्रस्त पूर्वी उपनगर की 63 वर्षीय हाउस वाइफ महिला की मौत हो गई है। जीनोम सिक्वेंसिंग की मदद से बुधवार को यह सामने आया कि वह डेल्टा प्लस से संक्रमित थीं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Jammu-Kashmir: 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षाबल एलर्ट, लश्कर का पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया

यह भी है कि महिला ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुकी थी। अधिकारियों के मुताबिक महिला को लंग्स इंफेक्शन भी था और वह कई महीने से बेड पर थी। फिलहाल डेल्टा प्लस वेरिएंट हुई महिला की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है।

देश-दुनिया की खबरेें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें