कल देशव्यापी वैक्सीन ड्राइ रन

  • डॉ. हर्षवर्धन ड्राइ रन की व्यक्तिगत समीक्षा करने कल तमिलनाडु जायेंगे
  • कल देश के 33 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में देशव्यापी वैक्सीन ड्राइ रन

07 JAN 2021 by PIB Delhi: देश द्वारा कोविड-19 वैक्सीन लाने की तैयारी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कल तमिलनाडु जायेंगे। अपनी यात्रा के दौरान डॉ. हर्षवर्धन ड्राइ रन की व्यक्तिगत रूप से तैयारियों की समीक्षा करेंगे और निश्चित स्थानों पर ड्राइ रन कार्य को देखेंगे। कल कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी के लिए 33 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों में देशव्यापी मॉक ड्रील किया जाएगा।

डॉ. हर्षवर्धन पहले चेन्नई के गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल जायेंगे और उसके बाद सरकारी ओमनदुरार अस्पताल जायेंगे। दोपहर बाद पेरियामेडु में जनरल मेडिकल स्टोर डिपो (जीएमएसडी) के संक्षिप्त दौरे के बाद अपोलो अस्पताल में निजी टीकाकरण केंद्र जायेंगे। पेरियामेडु का जीएमएसडी चार राष्ट्रीय वैक्सीन स्टोरेज सुविधाओं में एक है। अन्य स्टोरेज सुविधाएं मुम्बई, कोलकाता तथा करनाल में हैं।

इसके बाद डॉ. हर्षवर्धन चेंगलपट्टु के टीकाकरण केंद्र जायेंगे। इन स्थानों पर निरीक्षण के बाद वे चेंगलपट्टु स्थित हिंदुस्तान बायोटैक लिमिटेड परिसर जायेंगे।

यह ख़बर आपके लिए महत्त्वपूर्ण है….प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर को आतंकवाद और अलगाववाद से दूर कर वहां विकासवाद की शुरुआत की है: केन्‍द्रीय गृह मंत्री