Corona Death Compensation

Corona Death Compensation: कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए केंद्र सरकार दिशा-निर्देश तैयार कर रहीः नित्यानंद राय

Corona Death Compensation: पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से मौतों के मुआवजा को लेकर एक फैसला सुनाया था

नई दिल्ली, 28 जुलाईः Corona Death Compensation: गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आज एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा को बताया कि कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए दिशा-निर्देश तैयार किया जा रहा है। इसके तहत हितधारकों से परामर्श भी लिया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से मौतों के मुआवजा को लेकर एक फैसला सुनाया था। इसमें कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वह कोरोना के कारण मरनेवालों के परिवारों को अनुग्रह राशि या मुआवजा देने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करें। लेकिन मुआवजा कितना होगा ये सरकार को खुद तय करने के लिए कहा गया था।

क्या आपने यह पढ़ा.. Mount Abu BJYM: आरएएस धांधली मामले में पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा का भाजयुमो ने फूँका पुतला

नित्यानंद राय ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार मुआवजा के मामले में सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें