corona image

Corona 3rd Wave: कोरोना की तीसरी लहर नहीं मचायेगी कोहराम, स्टडी में हुआ दावा

Corona 3rd Wave: भारत में कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह घातक साबित नहीं होगी

नई दिल्लीः Corona 3rd Wave: भारत में कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह घातक साबित नहीं होगी। तीसरी लहर की आशंकाओं को लेकर चिंता भी बढ़ी है। लेकिन एक अध्ययन में राहत की खबर सामने आई है। अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो वह दूसरी लहर की तरह घातक नहीं होगी।

भारत में कोरोना की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) की संभाव्यता गणितीय मॉडलिंग आधारित विश्लेषण के लेखकों में आईसीएमआर के संदीप मंडल, बलराम भार्गव और समीरन पांडा तथा इंपीरियल कॉलेज लंदन के निमलन अरिनामिनपति शामिल हैं।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बता दें कि देश के अलग-अलग 11 राज्यों में कुल 48 नये डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस मिलने पर भी सरकार ने कहा कि डेल्टा प्लस के केस देश के बहुत कम विस्तारों में पाये गये हैं। महाराष्ट्र में 21 केस हैं। महाराष्ट्र के अलावा भी कई राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट देखने को मिला है। उसमें मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, केरल, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू, ओडिशा, राजस्थान और कर्नाटक का समावेश होता है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Senior Helpline: वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्प लाइन की बनारस में हुई शुरुआत