कोरोना (Corona) का कहर जारी, एक दिन में 68 हजार से अधिक नये मामले आए, 291 लोगों की मौत

(Corona)

देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं

नई दिल्ली, 29 मार्चः देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आज सोमवार को पूरे देश में कोरोना संक्रमण के नये 68,020 मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गत 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से देश में 291 मरीजों की मौत भी हुई है।

ADVT Dental Titanium

कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 पर पहुँच गये है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 5,21,808 एक्टिव केस है। गत 24 घंटों के दौरान कोरोना से 32,231 मरीज ठीक भी हुए है। देश में अभी तक कोरोना संक्रमण से 1,61,843 मरीजों की जान जा चुकी है। हालांकि देश में अभी तक इस संक्रमण से 1,13,55,993 लोग ठीक भी हुए है।

Whatsapp Join Banner Eng

देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी। 29 मार्च तक देशभर में 6,05,30,435 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था।

यह भी पढ़े.. किया है तुमने रंगों से अजब शृंगार होली (Shringar Holi) में।