Heart Attack

Cold deaths in Kanpur: कानपुर में कातिल बनती जा रही ठंड! इतने लोगों की हुई मौत…

Cold deaths in Kanpur: कल कानपुर में हार्ट अटैक से आठ और ब्रेन अटैक से तीन मरीजों की मौत हुई

नई दिल्ली, 11 जनवरीः Cold deaths in Kanpur: उत्तरप्रदेश के कानपुर में ठंड कातिल बनती जा रही हैं। दरअसल ठंड से हार्ट और ब्रेन अटैक से मौतों का सिलसिला जारी हैं। इस बीच कल कानपुर में हार्ट अटैक से आठ और ब्रेन अटैक से तीन मरीजों की मौत हुई हैं। वहीं हार्ट अटैक के 30 रोगियों को कार्डियोलॉजी में भर्ती किया गया। साथ ही साथ ब्रेन अटैक के आठ रोगी हैलट में उपचाराधीन हैं।

जानकारी के अनुसार इनमें तीन रोगियों के दिमाग की नस फट गई थी। उन्हें न्यूरो सर्जरी वार्ड में भेजा गया हैं। निजी अस्पतालों में भी मरीजों को भर्ती किया जा रहा हैं। हैलट इमरजेंसी में एक जूनियर डॉक्टर की महिला रिश्तेदार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनका नाती मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती हैं।

जानिए कैसे करें बचाव

  • उलझन महसूस हो तो तुरंत ब्लड प्रेशर की जांच कराएं।
  • डायबिटीज नियंत्रित रखें।
  • जिनका बीपी नियंत्रित न हो रहा हो, वे डॉक्टर की सलाह लें।
  • कान खोलकर बाहर ठंड में न जाएं।
  • जरूरत होने पर ही बाहर निकलें, गर्म कपड़े पहने रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Prithvi shaw triple century: स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ ने बीसीसीआई सिलेक्टर को दिया मुंहतोड़ जवाब, बना डालें इतने रन…

Hindi banner 02