Corona vaccine

Central gov filed an affidavit in the SC: कोरोना वैक्सीन से मौत को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा, जानिए क्या कहा…

Central gov filed an affidavit in the SC: कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से कथित मौतों को लेकर केंद्र सरकार ने कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया

नई दिल्ली, 29 नवंबरः Central gov filed an affidavit in the SC: भारत में कोरोना के मामले अब ना के बराबर हो गए हैं। जहां रोजाना 2 से 2.5 लाख तक मामले आते थे वहीं अब एक दिन में 200 से 250 के बीच में नए मामले दर्ज किए जाते हैं। कोरोना को रोकने का प्रमुख हथियार रहा कोरोना वैक्सीन। हालांकि लोगों का कहना है कि वैक्सीन लगवाने से कइयों की मौत हुई हैं। इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया हैं।

जानकारी के अनुसार, कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से कथित मौतों को लेकर केंद्र सरकार ने कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में केंद्र ने कहा कि मृतकों व उनके परिजनों के प्रति उसकी पूरी हमदर्दी है, किंतु टीके के किसी भी प्रतिकूल प्रभाव के लिए उसे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। 

गौरतलब है कि यह मामला पिछले साल दो युवतियों की कथित तौर पर कोरोना टीकाकरण से मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका से जुड़ा है। केंद्र ने हलफनामे के साथ दायर जवाब में कहा कि जिन मामलों में टीके के कारण मौत हुई हो, उनमें सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर कर मुआवजा मांगा जा सकता है। यह हलफनामा दो युवतियों के माता-पिता द्वारा दायर याचिका के जवाब में आया है। इनकी पिछले साल कोविड टीकाकरण के बाद मृत्यु हो गई थी।

याचिका में मांग की गई है कि कोविड वैक्सीन से मौत के मामलों की स्वतंत्र जांच कराई जाए और टीकाकरण के बाद किसी भी प्रतिकूल प्रभाव का समय रहते पता लगाकर उससे बचाव के उपाय करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा बोर्ड बनाने का आग्रह किया गया है। 

क्या आपने यह पढ़ा…. Train affected news: बरौनी स्टेशन पर ब्लॉक लिए जाने के कारण यह दोनों ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, पढ़ें…

Hindi banner 02