Pasta

Woman sues company for 40 crores not preparing macaroni: 3.5 मिनट में मैक्रोनी तैयार न होने पर महिला ने कंपनी पर ठोका 40 करोड़ का मुकदमा, पढ़ें पूरा मामला…

Woman sues company for 40 crores not preparing macaroni: महिला ने भ्रामक और गलत विज्ञापन का आरोप लगाते हुए कंपनी पर मामला दर्ज किया

नई दिल्ली, 29 नवंबरः Woman sues company for 40 crores not preparing macaroni: पूरी दुनिया में आये दिन कुछ ऐसा होता है जिसकी हम कल्पना भी नहीं करते हैं। ताजा मामला अमेरिका से सामने आ रहा हैं। दरअसल यहां एक महिला ने क्राफ्ट हेंज नामक फूड कंपनी पर 40 करोड़ रुपये से अधिक का मुकदमा ठोका हैं। महिला का दावा है कि कंपनी ने जिस मैक्रोनी और चीज पास्ता को पकने के लिए 3.5 मिनट का वक्त दिया था, वह इतनी देर में नहीं पक पाई। इसके बाद महिला ने भ्रामक और गलत विज्ञापन का आरोप लगाते हुए कंपनी पर मामला दर्ज किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा की रहने वाली इस महिला का नाम अमांडा रमीरेज है। महिला का आरोप है कि क्राफ्ट हेंज झूठे विज्ञापन और भ्रामक सूचनाओं के प्रचार में लिप्त है। क्योंकि कंपनी के दावे के तहत मैक्रोनी और चीज़ प्रोडक्ट महज 3.5 मिनट में तैयार कर दिए जाते थे। लेकिन अमांडा ने जब ऑर्डर किया तो ये उतनी देर में बनकर तैयार नहीं हुई।

अमांडा का कहना है कि क्राफ्ट हेंज ने जो समय प्रोडक्ट के पैकेट पर बताया है, वो सिर्फ उसे माइक्रोवेव में रखे जाने तक का है। हालांकि मैक्रोनी बनाने के लिए इसके अलावा भी कई स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं। किंतु कंपनी ने पूरी प्रक्रिया में लगने वाले समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

क्या आपने यह पढ़ा…. Central gov filed an affidavit in the SC: कोरोना वैक्सीन से मौत को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा, जानिए क्या कहा…

Hindi banner 02