liz truss

British PM resigns: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, कहा- मैं…

British PM resigns: मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिनके लिए मैं लड़ी थी: लिज ट्रस

नई दिल्ली, 20 अक्टूबरः British PM resigns: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। लिज ट्रस का कार्यकाल सिर्फ 45 दिन का रहा है। काफी दिनों पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे इस्तीफा दे देंगी। ट्रस ने आज वो फैसला लिया। इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ने अपनी ओर से प्रतिक्रिया दी हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिनके लिए मैं लड़ी थी। मैंने जानकारी दे दी है कि अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं। लिज ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वे प्रधानमंत्री बनी थी, तब देश में आर्थिक स्थिरता नहीं थी।

परिवारों को चिंता थी कि बिल कैसे जमा किए जाएं। वे कहती हैं कि हमने टैक्स कम करने का सपना देखा था, मजबूत अर्थव्यस्था की नींव डालने की कोशिश की थी। किंतु मुझे लगता है कि वर्तमान में मैं डिलीवर नहीं कर पाई हूं। इसलिए इस्तीफा दे रही हूं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rajnish kumar goyal: मुंबई मंडल के प्रबंधक बने रजनीश कुमार गोयल, संभाला कार्यभार…

Hindi banner 02