elizabeth II

Britain queen elizabeth II death: ब्रिटेन की महारानी के निधन पर भारत में एक दिन का राजकीय शोक

Britain queen elizabeth II death: ब्रिटेन में महारानी के निधन पर 10-12 दिनों का राजकीय शोक होगा

नई दिल्ली, 10 सितंबरः Britain queen elizabeth II death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया हैं। इस बीच भारत सरकार ने उनके निधन पर देश में कल (11 सितंबर को) राजकीय शोक का ऐलान किया हैं। इस बात की जानकारी गृहमंत्रालय ने दी हैं। स्वास्थ्य खराब होने के कारण गुरुवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। ऐसे में उनके निधन के दुःख में भारत सरकार ने 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया हैं।

वहीं ब्रिटेन में महारानी के निधन पर 10-12 दिनों का राजकीय शोक होगा। भारत में राजकीय शोक के दौरान पूरे देश भर में समारोह और मनोरंजक कार्यकर्मों की मनाही होगी। मालूम हो कि राजकीय या राष्ट्रीय शोक की घोषणा का अधिकार केवल केंद्र सरकार को होता है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महारानी के निधन पर दुख जताया था। उन्होंने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा की, ” महारानी एलिजाबेथ द्वितय एक ऐसे कद्दावर हस्ती थी, जिन्होंने अपने देश और वहाँ के नागरिकों को प्रेरणादायी नेतृत्व प्रदान किया था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Army chief general manoj pandey: आज से लद्दाख दौरे पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, पढ़ें…

Hindi banner 02