Bhagwant mann

Big decision of punjab CM against corruption: कार्यभार संभालने के दूसरे ही दिन एक्शन में भगवंत मान, भ्रष्टाचार के खिलाफ लिया यह बड़ा फैसला

Big decision of punjab CM against corruption: 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर भ्रष्टाचार हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा: भगवंत मान

नई दिल्ली, 17 मार्चः Big decision of punjab CM against corruption: पंजाब में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली हैं। राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद भगवंत मान ने आज पहली बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता के हित में भ्रष्टाचार को लेकर एक बड़ा फैसला (Big decision of punjab CM against corruption) लिया हैं।

Big decision of punjab CM against corruption: बैठक को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने घोषणा की है कि 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर भ्रष्टाचार हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि अब पंजाब के लोग व्हाट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह ईमानदार अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन रिश्वत लेने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा……. Gautam adani income: पिछले एक साल में गौतम अडानी की संपत्ति में बड़ा उछाल, हर हफ्ते की इतने करोड़ रूपये की कमाई

उन्होंने कहा कि 23 मार्च को शहीद दिवस पर मैं हेल्पलाइन शुरू करूंगा जो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा। पंजाब में अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो मना न करें, वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाकर उस नंबर पर भेज दें। मेरा कार्यालय इसकी जांच करेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस कदम की कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने भी तारीफ की हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले सिद्धू ने कहा कि यह पंजाब में नए माफिया विरोधी युग की शुरूआत हैं। बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की थी। कल ही पार्टी के नेता भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। अब दूसरे ही दिन सूबे के आला अफसरों के साथ मीटिंग में सीएम ने एक्शन लेना शुरू कर दिया हैं।

Hindi banner 02