बंगाल (Bengal) तृणमूल कांग्रेस ने किया 291 प्रत्याशियों का ऐलान, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी

(Bengal)

बंगाल (Bengal) तृणमूल कांग्रेस ने किया 291 प्रत्याशियों का ऐलान, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी

कोलकाता, 05 मार्चः तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल (Bengal) में विधानसभा चुनाव के लिए अपने 291 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है इसमें 100 ऐसे चेहरे हैं जिन्हें पहली बार मौका मिला है प्रदेश में सबसे पहले तृणमूल कांग्रेस ने ही अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है

इन प्रत्याशियों में 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं उत्तर बंगाल की तीन सीटों पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी ये सीटे पार्टी के सहयोगियों के लिए छोड़ी गई है ममता खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेगी हाल ही में पार्टी में शामिल होनेवाले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी हावड़ा के शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे

Whatsapp Join Banner Eng

भवानीपुर सीट से शोभन देव चटोपाध्याय चुनाव मैदान में होंगे ममता सरकार में वित्त मंत्री रहे अमित मित्रा चुनाव नहीं लड़ेंगे ममता बनर्जी पिछले 10 साल से बंगाल (Bengal) पर राज कर रही हैं लेकिन यह पहला मौका है जब उन्हें किसी पार्टी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है

बीजेपी की हिंदुत्व राजनीति का जवाब देने के लिए ममता महाशिवरात्रि के दिन अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं सूत्रों के मुताबिक उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को सुधारने के लिए सभी उम्मीदवारों से जनसंपर्क पर जोर देने को कहा है

यह भी पढ़े.. राज्य की उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) और उनकी धर्मपत्नी ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन