Aung San Suu Kyi

Aung San Suu Kyi sentenced: म्यांमार की नोबल विजेता नेता आंग सान सू को चार साल की सजा, यह था मामला

Aung San Suu Kyi sentenced: आंग सान सू की पर भ्रष्टाचार सहित अन्य कई आरोपों में मुकदमें चल रहे हैं

नई दिल्ली, 06 दिसंबरः Aung San Suu Kyi sentenced: म्यांमार की अदालत ने नागरिक नेता आंग सान सू की को सेना के खिलाफ असंतोष भड़काने के आरोप में चार साल जेल की सजा सुनाई हैं। अदालत को इससे पहले मंगलवार को फैसला सुनाना था लेकिन एक अतिरिक्त गवाह को गवाही देने की अनुमति देने की वजह से अदालत की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

Aung San Suu Kyi sentenced: नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की पर भ्रष्टाचार सहित अन्य कई आरोपों में मुकदमें चल रहे हैं। आज उन्हें सेना के खिलाफ असंतोष भड़काने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में सजा हुई हैं। उनके खिलाफ मामलों को व्यापक रूप से बदनाम करने और अगला चुनाव लड़ने से रोकने के लिए साजिश के रूप में देखा जा रहा हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Cow attacked youth: गाय ने युवक को सींगों से उठाकर पटका-रौंदा, बचाने आए लोगों को भी खदेड़ा

देश का संविधान किसी को भी जेल की सजा सुनाये जाने पर उच्च पद पर आसीन होने या सांसद, विधायक होने से रोकता हैं। म्यामांर में गत नवंबर में हुए चुनाव में सू ची की पार्टी को एकतरफा जीत मिली थी जबकि सेना से सबृद्ध दल को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।

Whatsapp Join Banner Eng