PM Modi 6

Atal bihari vajpayee birth anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती पर पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Atal bihari vajpayee birth anniversary: प्रधानमंत्री ने आज अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया

नई दिल्ली, 25 दिसंबरः Atal bihari vajpayee birth anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्मदिन हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने आज अटल बिहारी वाजपेयी (Atal bihari vajpayee birth anniversary) की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Atal bihari vajpayee birth anniversary) के अवसर पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। पीएम ने ट्वीट में लिखा कि हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्धि सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास की पहल ने करोड़ो भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Restoration of pantry car in trains: मध्य रेल अब फिर से यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों में उपलब्ध कराएगी भोजन की सुविधा

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। उनके पिता ग्वालियर रियासत में शिक्षक थे। अपनी शख्सियत से कई लोगों को अपना मुरीद बना देने वाले पूर्व पीएम जितने बेहतरीन वक्ता थे उतने ही बेहतरीन लेखक भी। उनकी कई रचनाएं मसलन-रग-रग हिंदू मेरा परिचय, मृत्यु या हत्या, अमर बलिदान, अमर आग है आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर हैं।

Whatsapp Join Banner Eng