Anna hazare and kejriwal

Anna hazare letter to arvind kejriwal: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, जानिए…

  • आप से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन लगता है राजनीति में जाने और मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गएः अन्ना हजारे

Anna hazare letter to arvind kejriwal: आप भी सत्ता के नशे में डूब गए: अन्ना हजारे

नई दिल्ली, 30 अगस्तः Anna hazare letter to arvind kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति विवाद के बीच समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा। पत्र में अन्ना ने केजरीवाल को उलाहना देते हुए कहा, ‘आप भी सत्ता के नशे में डूब गए। एक बड़े आंदोलन से जन्मी एक पार्टी के लिए यह शोभा नहीं देता।’

अन्ना ने केजरीवाल से कहा, आपने ‘स्वराज’ नाम की किताब में कितनी आदर्श बातें लिखी थी। आप से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन, लगता है राजनीति में जाने और मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं। जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उसी प्रकार सत्ता का भी नशा होता है। आप भी ऐसी सत्ता के नशे में डूब गए हो, ऐसा लग रहा है।’

अन्ना ने पत्र में लिखा है कि उन्हें उम्मीद थी कि दिल्ली में भी महाराष्ट्र जैसी शराब नीति बनेगी, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। लोग सत्ता के लिए पैसे और पैसे के लिए सत्ता के घेरे में फंस गए हैं। यह उस पार्टी के अनुरूप नहीं है जो एक बड़े आंदोलन से पैदा हुई है।

अन्ना ने लिखा कि ‘राजनीति में जाकर मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं ऐसा लगता है। दिल्ली में आपकी सरकार ने ऐसी नई शराब नीति बनाई, जिससे शराब की बिक्री और शराब पीने को बढ़ावा मिल सकता है। गली गली में शराब की दुकानें खुलवाई जा सकती हैं। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता है। यह जनता के हित में नहीं है।’

क्या आपने यह पढ़ा…. Ganesh utasv 2022: गणेश चतुर्थी को लेकर बाजारों में उत्साह का माहौल, देखें तस्वीरें…

Hindi banner 02