Amarjeet Sinha PMO

Amarjeet Sinha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने दिया इस्तीफा

Amarjeet Sinha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने आज इस्तीफा दे दिया

नई दिल्ली, 02 अगस्तः Amarjeet Sinha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने आज इस्तीफा दे दिया। हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया हैं। अमरजीत सिन्हा बिहार कैडर से 1983 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। उन्हें पिछले साल फरवरी में पीएम का सलाहकार नियुक्त किया गया था।

इस्तीफे के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है। इस साल पीएमओ से दूसरा अहम इस्तीफा हैं। इसी साल मार्च में पीएम के प्रमुख सचिव पीके सिन्हा ने भी पद त्याग दिया था। अमरजीत सिन्हा को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद पीएम का सलाहकार नियुक्त किया गया था।

क्या आपने यह पढ़ा.. Gandhidham – puri schedule change: गांधीधाम-पुरी स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव

अमरजीत को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता हैं। सिन्हा ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में फ्यूचर ब्यूरोक्रेट्स के लिए ट्रेनर के रूप में भी काम किया हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें