AIIMS declared tobacco free zone

AIIMS declared tobacco free zone: AIIMS जाने वाले हो जाएं चौकन्ना! अब ऐसा करने पर लगेगा जुर्माना…

AIIMS declared tobacco free zone: अगर अब कोई एम्स में बीडी, गुटखा, सिगरेट का सेवन करते पकड़ा जाएगा तो उससे जुर्माना लिया जाएगा

नई दिल्ली, 16 दिसंबरः AIIMS declared tobacco free zone: दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस अर्थात् एम्स (AIIMS) को तंबाकू मुक्त जोन घोषित किया गया हैं। ऐसे में अगर अब कोई एम्स में बीडी, गुटखा, सिगरेट का सेवन करते पकड़ा जाएगा तो उससे जुर्माना लिया जाएगा। यह नियम यहां के डॉक्टर, कर्मचारी, सिक्योरिटी स्टॉफ, मरीज और उनके साथ आने वाले परिजनों पर लागू होगा। साथ ही साथ अगर डॉक्टर, स्टाफ या कर्मचारी धुम्रपान करते नजर आए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार इसको लेकर एम्स ने अधिसूचना भी जारी की हैं। जिसमें धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पाद का इस्तेमाल न करने को लेकर सलाह दी गई हैं। इसमें कहा गया है कि अस्पताल परिसर में अगर कोई मरीज या उसके साथ आए परिजन धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पाद का सेवन करता पाया गया तो उसपर 200 रुपए का जुर्माना लगेगा।

स्टाफ-डॉक्टर्स पर भी होगी कार्यवाही…

अधिसूचना के मुताबिक, अगर कोई अनुबंधित कर्मचारी या सिक्योरिटी स्टॉफ अगर अस्पताल परिसर में सिगरेट पीते या गुटखा खाते पाए गए तो उन्हें नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता हैं। इतना ही नहीं अगर कोई डॉक्टर या परमानेंट स्टाफ एम्स परिसर में सिगरेट पीते या गुटखा खाते पाया गया तो उस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Prashant kishor targets nitish kumar: बिहार के मुख्यमंत्री पर हमलावर हुए प्रशांत किशोर, कहा- इनकी जिद के कारण ही बिहार…

Hindi banner 02