68th National School Volleyball

68th National School Volleyball: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे वॉलीबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन

68th National School Volleyball: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने किया शुभंकर तथा ट्रॉफी का अनावरण

  • 68th National School Volleyball: काशी के आतिथेय भावना से आने वाले खिलाड़ियों को परिचित करायें: मंडलायुक्त
  • प्रतियोगिता का आयोजन बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में 10 से 14 दिसंबर तक, कुल 45 टीमों के 1080 खिलाड़ियों द्वारा किया जायेगा प्रतिभाग
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 06 दिसंबर:
68th National School Volleyball: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन हो रहा है. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वाराणसी में आयोजित हो रही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल ( अंडर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 हेतु शुभंकर तथा ट्रॉफी का अनावरण किया. उन्होंने उद्घाटित शुभंकर को यहां की संस्कृति के अनुरूप चुनने हेतु भी डिजाइन करने वाले के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

यह भी पढ़ें:- Shooting Competition: वाराणसी मे मंत्री व जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को वितरित किये प्रमाण पत्र

इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश की प्रतियोगिता हेतु वाराणसी को चुना गया है। हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है की हम काशी के आतिथेय भावना को प्रदर्शित करें तथा आने वाले खिलाड़ियों तथा टीम के सदस्यों को यहां के संस्कृति से भी परिचय करायें।

उन्होंने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा की राष्ट्रीय स्तर पर खेलना अपने आप में गर्व की बात है. इससे खिलाड़ियों को भविष्य में पढ़ाई व नौकरियों के दौरान अतिरिक्त वेटेज लेने में मदद मिलेगी। उन्होंने एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ाया।

Buyer ads

गौरतलब है की 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल ( अंडर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में 10 से 14 दिसंबर तक होगा जिसमें कुल 45 टीमों के 1080 खिलाडी प्रतिभाग करेंगे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें