image002HS04

पिछले 24 घंटों के दौरान 12,584 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए

image002HS04

अहमदाबाद, 12 जनवरी: भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दैनिक आधार पर कोविड-19 के नए मामले आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए। करीब सात महीने बाद पिछले 24 घंटों के दौरान केवल 12,584 नए मामले सामने आए। 18 जून 2020 को दैनिक नए मामलों की संख्या 12,881 थी। कोविड से रोजाना मरने वालों की संख्या भी घट रही  है। पिछले 24 घंटों के दौरान  कोविड से  167 लोगों की मौत हुई है।

Whatsapp Join Banner Eng

देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या आज घटकर 2,16,558  रह गई। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या में और कमी आई है और यह  2.07 प्रतिशत पर सीमित हो गए है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय मामलों में 5,968 ​की कमी आई है।

यह भी पढ़े…..भारत-बांग्लादेश दोनों देशों के पुलिस बलों के संबंधों को और मजबूत बनाने का फैसला किया गया।