MD Drugs

MD Drugs: अहमदाबाद में एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

MD Drugs: अहमदाबाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने प्रतिबंधित एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

अहमदाबाद, 07 जुलाईः MD Drugs: अहमदाबाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने प्रतिबंधित एमडी ड्रग्स (MD Drugs) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 690 मिलीग्राम मेथाएम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद की है। इसकी कीमत लगभग 7 लाख रूपये बताई जा रही है।

स्पेशियल ऑपरेशन ग्रुप के पीआई ए.डी.परमार और पीएसआई ए.वी शियाली को जानकारी मिली थी कि खानपुर दरवाजा के पीछे इरफान उर्फ बबलु गुलाबखान पठाण (38) और इरफान साबीर हुसन फकीर शेख (33) प्रतिबंधित मेथाएम्फेटामाइन ड्रग्स लेकर गुजरने वाले हैं।

देश-दुनिया की खबर अपनेे मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस सूचना के आधार पर पीआई ए.डी.परमार, पीएसआई ए.वी शियाली, कोंस्टेबल लक्ष्मण सिंह राणा सहित काफिला सतर्क हो गया। इस दौरान खानपुर दरवाजा के पीछे इलेक्ट्रिक पोल नं जीएनईआर 3608 के पास दोनों शख्स आये और सतर्क पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

आरोपियों के पास से 690 मिलीग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स जप्त की गई है। इसकी कीमत करीब 6,96,900 बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले कई समय से नशीले पदार्थों की हेराफेरी कर रहे हैं। फिलहाल दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

क्या आपने यह पढ़ा.. PM Modi Cabinet Expansion: केन्द्रीय कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ी खबर, हर्षवर्धन और निशांक सहित कई बड़े चेहरों ने दिया इस्तीफा