Asad ahmed encounter

Asad ahmed encounter: माफिया अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर, यह शूटर भी मारा गया…

Asad ahmed encounter: यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में असद और मोहम्मद गुलाम को मार गिराया

लखनऊ, 13 अप्रैलः Asad ahmed encounter: उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। दरअसल, यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया हैं। साथ ही साथ उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया। यूपी एसटीएफ के एडीजी द्वारा इस बात की पुष्टि की गई हैं।

जानकारी के अनुसार, झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच-पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया हैं। कहा जा रहा है कि असद और मोहम्मद के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिले हैं।

जानें कहां छिपे हुए थे दोनों शूटर…

बता दें कि असद अहमद और मोहम्मद गुलाम आज झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि, असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी। हालांकि दोनों ने एसटीएफ की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया। 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया।

क्या आपने यह पढ़ा…. 5 Arrested for selling fake tickets: आईपीएल मैच के फर्जी टिकट छापकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इतने लोग हुए गिरफ्तार

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें