murder MP

Today society…वो लड़की हंसते -हंसते रो जाती होगी

Today society: जाने कैसे गम के किससे सुनाती होगी !

Rajesh rajawat
राजेश राजावत -“ओजस”
इंदरगढ़, दतिया, मध्य प्रदेश

Today society: जाने कैसे गम के किससे सुनाती होगी
वो लड़की हंसते -हंसते रो जाती होगी

हर्फ हलक में आकर अटक जाते होंगे
वो बोलते हुए कितना घबराती होगी

इस कदर नोचा दरिंदो ने दुपट्टा छीन के
दर्द का मंजर सब को कैसे बताती होगी

जहां बयां करे वो अपने तल्ख-ए-गम
वहां चारों ओर मायूसी छा जाती होगी

होंठ थरथरा रहे थे कुछ कुछ कहते हुए
पूरी बात फिर वो कैसे कह पाती होगी

जिसके दामन में कोई दाग लग जाए तो
वो लड़की तो जी ते जी मर जाती होगी

किस नज़र से देखेगा जमाना अब उसे
ये सोच घर से निकलते कतराती होगी

आंख मूंदते ही वो मंजर याद आते होंगे
इस हाल में भला कैसे नींद आती होगी

लूटा गया उसे तीसरे पहर की रात में
ये काली रात अब कितना डराती होगी

बाप ने शर्म से ‘ओजस’ शहर छोड़ दिया
लेकिन वो मासूम कहां सो पाती होगी

यह भी पढ़ें:-Petrol-Diesel new price: चार महीने बाद बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें नए दाम

Hindi banner 02