punjab mail train

Porbandar-Shalimar train scheduled: पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट ट्रेन सांतरागाछी स्टेशन तक जाएगी

Porbandar-Shalimar train scheduled: 19 नवंबर की पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट ट्रेन सांतरागाछी स्टेशन तक जाएगी

google news hindi

राजकोट, 05 नवम्बर: Porbandar-Shalimar train scheduled: रेलवे प्रशासन द्वारा शालीमार स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग से संबंधित इंजीनियरिंग कार्य किए जाने के कारण 19 नवम्बर , 2025 को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट ट्रेन शालीमार की जगह सांतरागाछी स्टेशन तक जाएगी।

इसी प्रकार, 21 नवंबर, 2025 को शालीमार से चलने वाली ट्रेन संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट शालीमार की जगह सांतरागाछी स्टेशन से ही प्रारंभ होगी। विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- WR 75th Foundation Day: राजकोट मंडल के स्टेशन भवन जगमगाए रंग-बिरंगी रोशनी से

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें