train

Festival Train: उधना और भागलपुर के बीच त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन

Festival Train: पश्चिम रेलवे उधना और भागलपुर के बीच चलाएगी त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन

google news hindi

सूरत, 14 अगस्त: Festival Train: पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए उधना और भागलपुर के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 09013/09014 उधना-भागलपुर स्पेशल [02 फेरे]

ट्रेन संख्या 09013 उधना-भागलपुर स्पेशल गुरुवार, 15 अगस्त, 2024 को उधना से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार, 17 अगस्त, 2024 को 12.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09014 भागलपुर-उधना स्पेशल रविवार, 18 अगस्त, 2024 को भागलपुर से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार, 20 अगस्त, 2024 को 01.00 बजे उधना पहुंचेगी।

Rakhi Sale 2024 ads

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सायण, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें:- RJT Partition Horror Memorial Day: राजकोट रेल मंडल के 5 रेलवे स्टेशनों पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09013 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्‍तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें