Nomination from May 07 in Varanasi: वाराणसी में 07 मई से शुरू होगा नामांकन
Nomination from May 07 in Varanasi: नामांकन की प्रक्रिया चलेगी 14 मई तक. नामांकन की कार्यवाही पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे अपरान्ह तक कलेक्ट्रेट सभागार, वाराणसी में होगी सम्पन्न
- Nomination from May 07 in Varanasi: 11 मई को द्वितीय शनिवार एवं 12 मई को रविवार लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 मई: Nomination from May 07 in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे लोकसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया 07 मई से शुरू होगी . जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु कार्यक्रम नियत किया गया है।
यह भी पढ़ें:- PM Varanasi Nomination date: प्रधानमंत्री मोदी का 13 मई को वाराणसी में रोड शो, 14 मई को करेंगे नामांकन दाखिल
उक्त जानकारी देते हुए रिटर्निंग आफिसर, 77- वाराणसी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र एस. राजलिंगम ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 07 मई, 2024 दिन मंगलवार, नाम निर्देशन करने का अन्तिम दिनांक 14 मई, 2024 दिन मंगलवार, नाम निर्देशन की संवीक्षा का अन्तिम दिनांक 15 मई, 2024 दिन बुधवार, अभ्यर्थिताए वापस लेने का अन्तिम दिनांक 17 मई, 2024 दिन शुक्रवार को अपराह्न 3:00 से पूर्व, मतदान का दिनांक 01 जून, 2024 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 7:00 से सायं 6:00 तक होगी. मतगणना दिनांक 04 जून, 2024 दिन मंगलवार को होगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन आदि की कार्यवाही 11 बजे पूर्वान्ह से 3 बजे अपरान्ह तक कलेक्ट्रेट सभागार, वाराणसी में सम्पन्न की जायेगी। दिनांक 11.05.2024 को द्वितीय शनिवार एवं 12.052024 को रविवार लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें
