WHO डब्ल्यूएचओ का बड़ा बयान- इस महामारी का अंत अभी बहुत दूर

WHO: चीन के वुहान से यह महामारी पूरी दुनिया में फैल चुकी है। इस महामारी से अभी तक 30 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है


अहमदाबाद, 13 अप्रैल: WHO: कोरोना महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टड्रोस अदानोस गेब्रेयसस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर वेक्सीन बन गई है। लेकिन इस महामारी का अभी अंत नहीं होगा। बतां दे कि चीन के वुहान से यह महामारी पूरी दुनिया में फैल चुकी है। इस महामारी से अभी तक 30 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है

ADVT Dental Titanium

WHO डब्ल्यूएचओ का अध्यक्ष ने कहा कि दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे है। एशिया और पश्चिम एशिया के कई देशों में मामलों में भारी तेजी दिखने को मिल रही है। वहीं दुनिया में बड़े पैमाने पर टीकाकरण भी चल रहा है। हालाकि अभी 78 करोड़ लोगों को ही टीका दिया गया है। उन्होने कहा कि कोरोना का टीका काफी शक्तिशाली है।

Whatsapp Join Banner Eng

लेकिन यह अहम हथियार नहीं है। हमें सामाजिक दूरी, मास्क लगाना अनिवार्य है। निगरानी जांच, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता, इत्यादि है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निजात पाना फिलहाल के समय में नहीं लगता है।

यह भी पढ़े…..Viral news: एक तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 9 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाएगा।