Kabul airport: काबुल एयरपोर्ट पर लड़कियों को करनी पड़ी जबरन शादियां, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Kabul airport: काबुल एयरपोर्ट पर कई लड़कियों की जबरन शादी करवाई गई ताकि वो देश छोड़ सकें

नई दिल्ली, 03 सितंबरः Kabul airport: अफगानिस्तान पर जब तालिबान ने कब्जा किया तो हजारों की संख्या में लोग किसी न किसी तरह देश छोड़ देना चाहते थे। महिलाओं को अफगानिस्तान छोड़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। काबुल एयरपोर्ट पर कई लड़कियों की जबरन शादी करवाई गई ताकि वो देश छोड़ सकें।

एक रिपोर्ट के अनुसार काबुल एयरपोर्ट (Kabul airport) पर जब अकेली लड़कियों और महिलाओं को एंट्री मिलने में दिक्कत आ रही थी तब कई युवतियों की वहां पर जबरन शादी हुई। इसके अलावा कुछ महिलाओं ने पुरूषों को खुद का पति बताया और तब जाकर उन्हें फ्लाइट में एंट्री मिल पाई।

क्या आपने यह पढ़ा.. Success a try: “सफलता… एक कोशिश “: जय कुमार सिंह

मामला अधिकतर उन महिलाओं के साथ हुआ जो अफगानिस्तान से पहले UAE गई और बाद में अमेरिका के लिए रवाना हुई। कई परिवारों ने कुछ पुरुषों को पैसे दिए ताकि वो उनकी लड़कियों से शादी कर लें और उसके बाद बतौर परिवार अफगानिस्तान को छोड़ें। बता दें कि तालिबान ने जब 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा किया उसी के बाद देश में महिलाओं के भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें